Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ऑटो सवार पांच लोगों के लिए ट्रक बनी काल



सिकंदरपुर,बलिया। मंगलवार की अपराहन सिकन्दरपुर बेल्थरा रोड मार्ग पर क्षेत्रीय विधायक संजय यादव के आवास के समीप करमौता गांव के पास  मालदा से सवारी भरकर ऑटो रिक्शा सिकन्दरपुर के लिए चला,अभी करमौता गांव के आगे पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही ट्रक ने ऑटो में धक्का मार दिया जिसमें सवार मलवार गांव निवासी 20 वर्षीय रीमा पुत्री जयप्रकाश ,50 वर्षीय बुधिया देवी पत्नी स्वर्गीय जयप्रकाश, 30 वर्षीय शिवजी वर्मा निवासी बड्डा सिकंदरपुर, 30 वर्षीय वसीम निवासी बालूपू रोड सिकन्दरपुर, 25 वर्षीय सोनू कुमार पुत्र रामाशीष निवासी रूद्रविर घायल हो गए ।


घायलों को करमौता गांव के ग्राम प्रधान रमेश राम व रूद्रवार गांव के प्रधान राजेंद्र कनौजिया के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य के सिकंदर को पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सोनू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं 4 लोगों को घर भेज दिया ।स्थानीय लोगों की सूचना पर एस आई चंद्रशेखर यादव मौके पर पहुंचे और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया, ट्रक चालक ट्रक खड़ा करके फरार हो गया।


रिपोर्ट: हेमंत राय

No comments