बलिया के इस ब्लाक में मिला कोरोना संक्रमित
रतसर(बलिया) गड़वार ब्लाक के अरईपुर निवासी युवक के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही गांव सहित नजदीकी गांव जनऊपुर के लोंगो में भी भय व्याप्त है। संक्रमित युवक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से21 मई को अहमदाबाद से घर आया और गांव के प्रावि.में अन्य आठ प्रवासियों के साथ क्वारंटीन में रहा। उसकी सेपलिंग दो जून को पीएचसी रतसर पर हुई ।
इसी बीच दो जून को ही क्वारंटीन सेंटर के बगल में स्थित घर के एक सदस्य की मौत के बाद सभी क्वारंटीन लोग भय वश क्वारंटीन सेंटर से निकल कर अपने अपने घर चले गये। संक्रमित युवक भी अपने घर आ गया था। संक्रमित युवक द्वारा सोमवार को निकट के गांव जनऊपुर के चट्टी पर आकर एक सैलून में दाढी बनवाने की बात भी लोंगो ने बताई । इसको लेकर जनऊपुर के लोग भी डरे हुए है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments