करंट की चपेट में आया युवक, झुलसा
सहतवार(बलिया)। सोमवार कीअ सुबह क्षेत्र के ग्राम सभा महाराजपुर में बिजली के करेन्ट की चपेट में आने से एक 22 वर्षिय युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। आनन फानन मे घर के लोग उसे उठाकर सहतवार हास्पिटल ले गये, जहाँ उसका ईलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि ग्राम सभा महाराजपुर निवासी गणेश गिरि 22वर्ष पुत्र गिरिजा शंकर गिरि सोमवार के सुबह अपने घर मे बिजली ठीक कर रहा था ।इसी बीच बिजली के चपेट मे आ गया। आनन फानन मे घर के लोग उसे उठाकर ईलाज के लिए सहतवार हास्पिटल ले गये। जहाँ उसका ईलाज चल रहा है।
रिपोर्ट-जेपी सिंह
No comments