बलिया के इस गांव में धमकी स्वास्थ्य टीम, ली कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये लोगों की जानकारी
चिलकहर (बलिया)। मंगलवार की दोपहर-बुढ़ऊ गांव में चिलकहर ब्लाक से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर कोरोना पाजीटीव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों से जानकारी ली कि किसके किसके संपर्क में उक्त मरीज आया था। साथ ही गांव को हाट स्पाट के बारे में लोगों को जानकारी भी दी। तथा संपर्क में आये हुये लोगों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी भी दी। बनाने का निर्देश स्वास्थ्य कर्मियो को दिया साथ ही ग्राम प्रधान बृजेश सिंह संग बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिये। वहीं बुढ़ऊ गांव के लोगों द्वारा क्षेत्रीय बाजारों में भ्रमण करने से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग प्रशासनिक ढ़ील से बाजारों मे घुमते रह रहे है।
ड्यूटी के बाद भी गड़वार पुलिस की नामौजूदगी बहूत कुछ कह रही है।तो पाजीटीव आये राकेश सिंह के साथ आये कुरेजी गांव के भी पांच लोगों की कोरोना जांच कराने की मांग लोगो ने स्वास्थ्य टीम से की।बताया जाता है कि बांबे मे राकेश संग रूम पार्टनर रहे लोग कुरेजी मे आकर कोरंटाइन होकर घरों मे है।मंगलवार को लोगो मे भय का माहौल है।आशा बहू,आंगनबाडी,रोजगार सेवक व सफाईकर्मीयो संग बैठके करके आवश्यक जानकारी भी दी।
रिपोर्ट- एसके पान्डेय
No comments