छह साल की मासूम की हत्या से फैली सनसनी
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में छह साल की मासूम की हत्या कर दी गई। यह बच्ची सोमवार रात परिवार के साथ घर में सो रही थी। लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। मंगलवार सुबह उसका शव घर के पास ही खेत में मिला। परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म होने का अंदेशा जताया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार बच्ची का पिता मजदूरी करता है। उसकी पत्नी ने बताया कि उसकी छह साल की बेटी सोमवार रात उसके पड़ोसी के घर में सोई थी। लेकिन रात करीब 11 बजे उसने बेटी को पड़ोसी के यहां से लाकर अपने घर सुला दिया था।
मंगलवार सुबह करीब छह बजे परिवार वाले जागे तो बच्ची बिस्तर से गायब मिली। परिजन लापता बच्ची की तलाश में जुट गए। इसी दौरान उन्हें किसी ने बताया कि एक बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर चल रही है। घर से करीब पांच सौ मीटर दूर खेत में एक बच्ची का शव मिला है। परिजन खेत पर पहुंचे। लेकिन तब तक पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी थी।
No comments