इस समाजसेवी ने किया ऐसा कार्य कि गदगद हुए लोग
रेवती (बलिया ) :नगर के बड़ी बाजार शिवाला से सटे मां भगवती के स्थान पर एक महिने से खराब इंडिया मार्का हैन्डपम्प को मंगलवार को युवा समाजसेवी मानू सिंह ने अपने स्तर से मरम्मत कराई । जिससे व्यवसायियों में प्रसन्नता व्याप्त है ।
बताते चले कि नगर पंचायत की तरफ से मां भगवती के स्थान पर इण्डिया मार्का हैन्डपम्प गड़वाया गया था। विगत एक महिने से उक्त हैन्डपम्प के खराब होने व्यवसायियों सहित बाजार हाट करने वाले राहगीरों को पेयजल की काफी किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को पेयजल की हो रही किल्लत को देखते हुए युवा समाजसेवी श्री सिंह द्वारा हैन्डपम्प की मरम्मत कराई गई ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments