चितरंजन के निधन पर जताया शोक, दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
मनियर, बलिया ।स्थानीय कस्बे के साहित्य सदन पुस्तकालय में शनिवार की शाम युवा अध्यक्ष गोपाल जी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने शोक सभा आयोजित करते हुए पीयूसीएल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष रहे चित्तरंजन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया । संघर्षों के पर्याय के रुप में जाने जाने वाले,मानवाधिकार के अग्रणी योद्धा को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए गोपाल जी ने कहा कि उनके निधन से मानवाधिकार की लड़ाई को न केवल प्रदेश बल्कि देश स्तर पर अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने ही यहां पीयूसीएल की बुनियाद रखी थी । वे एक कुशल मार्गदर्शक होने के साथ-साथ देश में लड़े जानेवाले जन आंदोलनों के अग्रणी योद्धा रहे थे । उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि जेपी बाबू को अपना आदर्श मानने वाले चित्तरंजन जी का जीवन संघर्षों को समर्पित रहा । उनके संघर्ष चिरकाल तक याद किए जाएंगे । इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। इस मौके पर प्रदीप सिंह,अमरेन्द्र सिंह,राजेश सिंह मस्तान,चुल्ली उपाध्याय,दीपक सिंह,आदित्य गुप्त,बलिराम चौरसिया,कृष्णा चौहान,प्रदीपयादव ,मन्टु सहित अन्य मौजूद रहे ।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments