मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग न करने पर चार दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा कायम
रेवती (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पुलिस काफी सख्त है। एस आई गजेद्र राय ने बाजार में गस्ती के दौरान बिना मास्क लगाये सामान बेचने , सेनिटाइजर के न रखने तथा जरूरत व क्षमता से अधिक दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगाने के चलते चार दुकानदारों के खिलाफ 188 / 269 आई पी सी व कोरोना आपदा महामारी धारा 151 के तहत चार दुकानदारों के खिलाफ मुक़दमा कायम किया गया है । बिना मास्क के बाईक चलाने पर 10 बाईकों का चालान काट कर 1000 रूपये जुर्माना लगाया गया। इसके पूर्व बिना अनुमति के खुली पान , गुटका की दुकानों को चेतावनी के साथ बंद करा दिया गया । पुलिस की इस कार्यवाही से लोगों में हडकंप मच गया ।
पुनीत केशरी
No comments