गया था लकड़ी निकालने विषधर ने बनाया शिकार
सिकंदरपुर, बलिया। जमुई गांव निवासी श्री राम वर्मा (40 वर्ष) पुत्र सुखारी वर्मा अपने ट्यूबेल पर रखे लकड़ी को निकाल रहे थे। इसी दौरान लकड़ी में कहीं छिपा सर्प उन्हें डस लिया, जिससे वह चिल्लाते हुए गांव की ओर दौड़ने लगे।
तभी मौके पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी होती हुई गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाते समय श्री राम वर्मा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments