Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छपिया मे दो पक्षो मे मारपीट व चाकूबाजी की घटना मे दर्जनो घायल ।


सहतवार  (बलिया )। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छपिया गांव में नाली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।जमकर हुई मारपीट तथा चाकू बाजी के बीच दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे मामले की छानबीन कर रही है।

बताया जा रहा है कि छपिया ग्राम सभा में छोटी मस्जिद के बगल स्थित नाली के ऊपर पटिया रखने को लेकर सोमवार के करीब तकरीबन 4:30 बजे करीब दोनों पक्षोंं के बीच तू तू मैं मैं एवं हाथापाई होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंट पत्थर,लाठी-डंडे एवं चाकू चलने लगे।फलस्वरूप एक पक्ष के सुरेंद्र प्रताप मिश्रा(26) वर्ष,मुन्ना (36)वर्ष, पिंटू सिंह (31)वर्ष,अमित मिश्रा(27)वर्ष,उन्नयन मिश्रा (25) वर्ष,संतोष वर्मा (33)वर्ष एवं टुनटुन वर्मा (26) को घायल हो गए।

वहीं द्वितीय पक्ष के गयासुद्दीन (25)वर्ष,गुलशन(16)वर्ष,सलीम (25)वर्ष,मोहम्मद (48) वर्ष एवं भोला मोहम्मद(51)वर्ष को घायल हो गये।सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बांसडीह दीपचंद सहतवार थानाध्यक्ष मंटूराम मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन मेंं जुट गयेे। समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से तहरीर नहीं मिली है।

सहतवार-रिपोर्ट-जेपी सिह

No comments