Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हडियाकला ग्राम सभा का तुरहा टोली हुआ सील


रेवती (बलिया) ।स्थानीय थाना क्षेत्र के हडियाकला ग्राम सभा के तुरहा टोली में कोरोना पाॅजिटिव आये युवक को गत सोमवार की सायं गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसे एम्बुलेंस से आईसुलेशन के लिए बलिया भेज दिया दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसके परिजनों सहित संपर्क रहे लगभग दो दर्जन लोगों की सूची तैयार की गई है । जिनका मेडिकल परीक्षण किया जाना है। 

हडियाकला के तुरहा टोली को हाट स्पाट घोषित किये जाने के बाद मंगलवार को पूरे मुहल्लें को तीन जगह बैरेटिंग कर शेष ग्राम सभा को इससे मुक्त कर दिया गया है । लेखपाल अविनाश सिंह की देखरेख में प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह द्वारा पूरे मुहल्लें के साथ गांव को भी  सेन्टराईजिंग करायी जा रही है । युवक के कोरोना संक्रमित पाये जाने की खबर से गांव में हडकंप मच गया । स्थानीय थाना क्षेत्र में हडियाकला से सटे भैसहां के उमती में तीन, रेवती में एक तथा दुर्जनपुर में एक संक्रमित पाये जाने के बाद थाना क्षेत्र में कुल संक्रमित पाये  जाने वालों की संख्या छः हो गई है । इसमें रेवती के तुरहा टोली में संक्रमित आये युवक को आईसुलेशन के बाद स्वस्थ्य पाये जाने पर घर भेज दिया गया ।
-----------
पुनीत केशरी

No comments