चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धाजंली
मनियर,बलिया। कस्बा स्थित चान्दूपाकड मे सोमवार को शहिद भगत सिह पुस्तकालय परिसर में भाकपा माले मनियर इकाई के कार्यकताओ व भगत सिह पुस्तकालय समिती के सदस्यो ने भारत चीन सीमा प शहिद हुए जवानो की याद मे दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजली दी।इसके पूर्व वक्ताओ ने कहा कि मोदी सरकार की कुटनितीक सामरिक एव विदेश निती की विफ़लता के कारण ही हमारे देश के जवानो को अपनी जान गवानी पडी।सरकार को अपने देश के सम्प्रभुता की रक्षा करते हुए सीमा पर शांती बहाल करनी होगी ।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीमा पर श६ीद हुए जवानो को बीस बीस लाख रूपये व उनके परिजनों को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। इस मौके पर बशिष्ठ राजभर ,बसन्त कुमार सिह , सुबाष राजभर, नागेन्द्र भारतीय , जनार्दन सिह, नवनीत कुमार, राम प्रकाश गुप्ता, रामकुमार सिह, फैयाद अहमद आदि लोग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू राजभर व संचालन कुदन राजभर ने किया ।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments