मजदूरी कर घर लौट रहे युवक से चाकू की नोक पर मोबाईल व नगदी छिना
सहतवार(बलिया)। वृहस्पतिवार के देर शायं बलिया से मजदूरी करके आ रहे युवक को बघाँव गाँव के पास तीन की संख्या मे आये लुटेरो ने चाकू की नोक पर मोबाईल व तीन सौ रु नकद लेकर फरार हो गये। युवक द्वारा छिनैती की तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि सहतवार नगरपंचायत के वार्ड नं 13 निवासी सुरज सोनी पुत्र स्व शिवकुमार सोनी हमेशा साईकिल से बलिया काम करने जाता है और शाम को साईकिल से घर वापिस आ जाता है। प्रत्येक दिन की भाँति वृहस्पतिवार को भी साईकिल से बलिया काम करने गया था। शाम को वापिस लौटते समय अभी बघाँव गाँव के पास पहुँचा ही था कि तीन की संख्या मे आये लुटेरो ने चाकू की नोक पर सुरज की मोबाईल व तीन सौ रु नकद लेकर फरार हो गये।
रिपोर्ट-जेपी सिह
No comments