जाने कहाँ के एसडीएम के खिलाफ सपाईयों ने खोला मोर्चा
सिकंदरपुर, बलिया। उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर संगम लाल के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में मोर्चा खोल दिया है। इनका आरोप है कि उपजिलाधिकारी द्वारा सदैव अशिष्ट भाषा का प्रयोग किया जाता है तथा किसी भी मामले की बातचीत के लिए जाने पर गाली गुप्ता दिया जाता है। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर तत्काल उपजिलाधिकारी को सिकंदरपुर तहसील से हटाने की मांग किया है।
इस दौरान पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के संग जिलाधिकारी से मिलकर उपजिलाधिकारी के खिलाफ ज्ञापन देंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से अनंत मिश्रा, रामजी यादव, तारिक अजीज, मुनीलाल, भीष्म यादव आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट हेमंत राय
No comments