Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इंफेक्शन प्रिवेन्शन कंटोल के लिए प्राईवेट अस्पताल संचालकों को दिए गए टिप्स



बलिया: शासन की ओर से जनपद बलिया के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी ज्वाइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य पीके मिश्रा और संयुक्त मजिस्टेट विपिन कुमार जैन ने प्राईवेट अस्पताल के संचालकों संग बैठक की। प्राइवेट अस्पताल में किन शर्तों पर इलाज व आपरेशन किए जा सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताया गया। इनफेक्शन प्रिवेन्शन कंटोल के लिए बरती जाने वाली सावधानियों का ख्याल रखने की विशेष चेतावनी दी गयी। 

शासन की ओर से आए नोडल अधिकारी पीके मिश्रा ने स्पष्ट किया कि शर्तों के अनुपालन करने के बाद ही निजी अस्पताल चलाए जा सकते हैं। संयुक्त मजिस्टेट विपिन कुमार जैन ने कहा कि हर अस्पताल में एक अलग केबिन बनाएं। वहां आने वाले हर मरीज का पहले स्क्रीनिंग करें। अगर वह नार्मल मिलता है तभी उसका इलाज करें। संदिग्ध मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। सभी कर्मचारियों को सावधानियों की जानकारी दें। सोशन डिस्टेंस का पालन को हरहाल में होना चाहिए। बैठक में डॉ हरिनंदन व अन्य मेडिकल स्टॉफ मौजूद थे।



रिपोर्ट धीरज सिंह







No comments