नगदी समेत कीमती सामानो पर चोरों ने फेरा हाथ
चिलकहर, बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के बीरपुर तकिया गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने पीछे के सहारे घर में आंगन प्रवेश कर कमरे में रखा बक्सा समेत अन्य कीमती सामान उठाकर लेकर चल गए वहीं बक्से में रखा नगदी समेत हजारों रुपए के गहने पर हाथ साफ कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है हालांकि चोरी से गांव में दहशत व्याप्त है।
गड़वार थाना क्षेत्र के बीरपुर तकिया निवासी अंकित यादव के परिवार वाले खाना खाने के बाद शुक्रवार की रात एक कमरे में सो गए किसी ने पहले से घात लगाए चोरों ने पीछे के दरवाजे से आंगन में प्रवेश कर दिया उसके बाद एक कमरे में रखा बक्सा सहित अन्य कपड़ा जेवरात को उठाकर लेकर चले गए सुबह लोगों ने बगल के करीब 500 मीटर दूरी पर के खेत में टूटा बक्सा चोर छोड़कर चले गए थे जैसे ही इसकी सूचना परिवार वालों को ही आनन-फानन में मौके पर पहुंच बक्सा लेकर आया और इसकी सूचना गड़वार पुलिस को दी वहीं बक्से में रखा किमती गहना कपड़ा कागजात वह ₹5000 नगदी चुरा कर ले कर चले गए हालांकि इस चोरी से पूरे गांव में दहशत व्याप्त है वही जब सुबह परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा टूटा देखा तो परेशान होकर हो हल्ला किया।
रिपोर्ट - एस के पान्डेय
No comments