दो पाटीदारों में जमीनी विवाद को लेकर चटकी लाठियां
सिकंदरपुर (बलिया) बुधवार की दोपहर दो पाटीदारों में जमीनी बंटवारे को लेकर आपस में कहासुनी हो गई जिससे दोनों लोग मारपीट पर उतारू हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार मिल्की मोहल्ला में दोपहर के समय दो पाटीदार जमीनी बंटवारे में मामूली सी बात पर आपस में तू- तू मैं -मैं हो गया। बात इतनी बिगड़ गई कि आपस में खूब लाठी-डंडे चले। जिसमें दोनों पक्ष के दो- दो लोग घायल हो गए। पहले पक्ष में सुग्रीम( 27) पुत्र नंदकिशोर ,इंद्रजीत (40) पुत्र नंदकिशोर। वहीं दूसरे पक्ष में भी 2 लोग घायल हो गए मुकेश ( 24) पुत्र राजकिशोर, सोमनाथ(25) पुत्र राजकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। । जिनका इलाज सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वहीं पहले इंद्रजीत को बलिया रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments