आकाश से गिरी आफत और 14 लोगों को भेजा यमलोक
पटना। बिहार के कई जिलों में कोरोना वायरस के साथ-साथ बाढ़ और आए दिन वज्रपात के चलते लोगों की जान जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में शनिवार रात से शुरू बारिश सोमवार सुबह में भी जारी है। इस दौरान 24 घंटे के अंदर वज्रपात के चलते 14 लोगों की जान चली गई।
बीते 24 घंटे की बात करें तो रविवार को गया, पटना, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, नवादा व बेगूसराय सहित सिवान और पूर्वी चंपारण में बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने के कारण गया में 4, पूर्णिया में 3, बेगूसराय में 2 और पटना, सहरसा, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा, दरभंगा में एक-एक लोगों की मौत हुई है।
बिहार में बारिश की तीव्रता बढ़ने की आशंका है। बिहार के सभी जिलों में एक हफ्ते तक बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 1 से 17 जुलाई के बीच सामान्य से 41 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 19 से 21 जुलाई तक राज्य के अधिकतर जगहों पर बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान जताया है।
डेस्क
No comments