बलिया में आज फिर कोरोना ने खेली शतकीय पारी,संख्या हुई 1557, 16 लोगों की हो चुकी है मौत
बलिया। जिले में बुधवार को आई रिपोर्ट में कुल 117 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 1557 हुई। इसमें पहले से भर्ती 1440 से 718 लोग उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 823 है। वही जिले में अब तक कोरोना से कुल 16 लोगों के मौत की हो चुकी है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने की है.
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments