22 जुलाई को मनियर में खींचा जाएगा विकास का खाका
मनियर ,बलिया। क्षेत्र पंचायत मनियर की बैठक ब्लॉक प्रमुख के निर्देशानुसार विकासखंड के ड्वकरा हाल में अगामी 22 जुलाई 2020 दिन बुधवार को एक 11:00 बजे दिन में रखी गई है।
बैठक का एजेंडा प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण पर विचार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना पर विचार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विचार, विकास कार्यों से संबंधित समस्त योजनाओं पर विचार सहित अन्य विषय है। बैठक में किसी भी सम्मानित सदस्य प्रतिनिधि की उपस्थिति वर्जित है तथा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। विकास खंड कार्यालय मनियर से जारी विज्ञप्ति सूचनार्थ हेतु संबंधित अधिकारी, सचिव, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सिकंदरपुर एवं बांसडीह के विधायक गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य, विधान परिषद सदस्य सांसद सहित आदि लोगों को प्रेषित किया गया है।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments