पायलट खेमे की याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट 24 जुलाई को सुनाएगा फैसला
राजस्थान(ABS)। जारी सियासी संकट के बीच हाईकोर्ट आज यानी मंगलवार को सचिन पायलट और उनके गुट के 18 बागी विधायकों की याचिका पर फैसला सुना सकता है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सहित 19 विधायकों ने अयोग्य करार देने के लिए विधानसभा के स्पीकर द्वारा जारी नोटिस के खिलाफ याचिका दी थी। याचिका पर शुक्रवार और सोमवार को मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती और न्यायमूर्ति प्रकाश गुप्ता की पीठ ने दलीलें सुनीं। आज भी सुबह करीब 10:30 बजे से सुनवाई शुरू होगी। वहीं, कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होने वाली है।
सचिन पायलट और बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल सुनवाई रुकी हुई है, जो कि दो बजे फिर शुरू होगी।
राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सचिन पायलट का पक्ष रख रहे मुकुल रोहतगी ने कहा कि स्पीकर ने सदस्यता रद्द करने का नोटिस उसी दिन दिया, जिस दिन कांग्रेस के द्वारा शिकायत की गई। रिप्लाई के लिए समय नहीं दिया गया। नोटिस जारी करने के लिए कोई कारण नहीं दिया गया है।
No comments