जाने किस विद्यालय में 24 जुलाई से शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई
गड़वार(बलिया): क्षेत्र के बभनौली स्थित एपेक्स स्कूल में 24 जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं पुनः शुरू की जाएगी।देश एवं प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते सभी शिक्षण संस्थानों में शासन द्वारा शिक्षण कार्य बंद किए गए हैं ऐसे में विद्यार्थियों के पठन-पाठन का नुकसान ना हो इसके लिए विद्यालय प्रबंध समिति ने यह निर्णय किया है कि विद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं पुनः शुरू की जाएंगी जिसे सभी बच्चे अपने घर पर बैठकर पठन पाठन कर सकेंगे जिससे उनका पाठ्यक्रम पीछे भी ना हो और वह अपनी तैयारी कर सकें।
सभी विषयों के विषय वार शिक्षक के द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी इन कक्षाओं की समय सारणी सभी कक्षा के बच्चों को कक्षा वार उपलब्ध कराया जाएगा। ऑनलाइन कक्षा सुबह 8 बजे से सायं 3 बजकर 50 मिनट तक चलेगी।प्रत्येक विषय का 40 मिनट का पीरियड चलाया जाएगा।उक्त जानकारी विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नरेंद्र प्रताप सिंह ने दिया है।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments