26 जुलाई को बलिया आ सकते हैं सीएम योगी
बलिया: बलिया में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ने और पिछले दिनों बलिया जेल में कैदियों द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल होने की घटनाओं के बीच 26 जुलाई यानी रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया आ सकते हैं.
बलिया में अपने छोटे प्रवास के दौरान सीएम योगी जहां जिले में संचालित फैसिलिटी हॉस्पिटल बसंतपुर व फेफना सीएचसी और शांति पैरामेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे. वही कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा भी कर सकते हैं.
इसी दौरान सीएम बलिया जिला जेल का भी निरीक्षण करेंगे और वहां के हालात का जायजा लेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है इसके लिए बसंतपुर के रेस्ट अपी स्कूल के परिसर में जिला प्रशासन द्वारा हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के साथ ही विभागीय तैयारियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments