जाने कहाँ पुलिस ने 31 वाहनों का चालान किया
नगरा, बलिया।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से घोषित 55 घंटे के प्रदेशव्यापी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए नगरा पुलिस प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में शनिवार को सुबह ही सड़क पर उतर गई।
शासन द्वारा लाकडाउन के आदेश के बाद शनिवार को नगरा बाजार सहित क्षेत्र के चट्टी चौराहों पर स्थित दवा की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें पूरी तरह बन्द रही। इक्का दुक्का लोगो को छोड़कर सड़कों पर या घर से बिना किसी काम के बाहर निकले लोगों के साथ पुलिस सख्ती के साथ पेश आई। इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क के बाहर घूमने वाले आठ लोगों से जूर्माना के रूप में 800 रुपए व 31 वाहनों से 29000 रुपए का ई चालान राशि भी वसूल किया किया।पुलिस की सख्ती देखकर फालतू बाजारों या चट्टी चौराहों पर घूमने वाले युवक सहमे सहमे नजर आए।
रिपोर्ट संतोष द्विवेदी
No comments