बलिया के इस नगर पंचायत में हुई 32 लोगों की सैंपलिंग
रेवती, बलिया: नगर पंचायत के वार्ड नं 9 व 14 में क्रमशः एक एक कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद दोनों वार्डो के उनके घरों के आस पास के एरिया को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है । रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एल ए संतोष कुमार तिवारी व अमित सिंह द्वारा संक्रमित पाये गये लोगों के संपर्क में आये 32 लोगों की सेम्पलिंग की गई ।
बताते चले कि गत दो जुलाई को दोनो संक्रमित पाये गये युवकों को आईसुलेशन के लिए बसंतपुर- बलिया क्वरंटाईन कर दिया गया है ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments