बलिया में अब तक कोरोना से 8 की मौत 76 नए संक्रमित मिलें
बलिया। बलिया जिले में 15 जुलाई यानी बुधवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक अब जिले में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की तादाद 563 हो गई है. बुधवार को मिले 76 नए कोरोना पॉजिटिव भी शामिल है. बलिया जिले में अबतक कुल 487 पॉजिटिव केस थे। इसमें से 319 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
कोरोना बुलेटिन के अनुसार कुल एक्टिव केस 239 हैं। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने की। इसके अलावा जनपद वासियों के लिए सबसे बुरी खबर यह है कि अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 8 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना से कालकावलित होने वाले लोगों में शहर और देहात दोनों क्षेत्रों के संक्रमित मरीज शामिल हैं.
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments