Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में एक दिन में मिलें 87 नए कोरोना संक्रमित




गड़वार, ब‌लिया। जिले में बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में 87 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कुल मरीजों की संख्या 939 हो गई है। अब तक कुल 852 पॉजिटिव केस थे। इसमें से 523 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है। जबकि कुल एक्टिव केस 376 हैं तथा नौ की मौत हो चुकी है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने की।



रिपोर्ट पीयूष श्रीवास्तव

No comments