सेवानिवृत्त होमगार्ड के जवानों को दी भावभीनी विदाई
बलिया। जिला होमगार्डस् कार्यालय बलिया के प्रागण में मंगलवार की शाम सेवा निवृत होमगार्ड के जवानों व चालक का विदाई समारोह सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए मनाया गया ।जिसके बतौर मुख्य अतिथी जिला होमगार्ड कमान्डेण्ट बलिया अनिल कुमार यादव ने अपने जीप चालक राजेन्द्र राम व नगर कम्पनी बलिया के होमगार्ड नन्दजी पान्डेय तथा दुबहड़ कम्पनी के बब्बन मिश्रा को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त भावमिनी बिदाई समस्त स्टाफ के उपस्थिति में की। व अंगवस्त्र देकर चालक एव जवानों को सम्मानित किया ।
कहा की हमारे जवान व चालक अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी पुर्वक निभाया। मैं चाहुगां की हमारे हर जवान अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करें ताकी सेवा निवृत होने के बाद भी उनका गुणगान होता रहे। इस मौके पर ए टू डी सी सुनील कुमार सिहं ,बी ओ अशोक कुमार शर्मा, बीओ अरुण कुमार शुक्ला, हवलदार प्रशिक्षक विनय कुमार ,प्रधान लिपिक अजय सिंह , अंसारी बाबू अजय गुप्ता तथा होमगार्ड्स अशोक कुमार राम ,राजकिशोर यादव, रमाकांत यादव, हर्षनारायण प्रसाद, प्रभाकर दूबे आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments