बलिया में कोरोना से दो मौतें, सकते में प्रशासन, डीएम ने किया लाकडाउन का ऐलान
बलिया। जिले में गुरुवार को 21 नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया हैं। इसमें दो संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई है. कोरोना से जिले में हुई दो मौतों से जिला प्रशासन सकते में हैं.जिलाधिकारी श्रीहरी प्रताप शाही ने आनन- फानन बैठकर जिले में 10 जुलाई का लाक डाउन का ऐलान किया है. अधिकारी द्वारा लाक डाउन का ऐलान किए जानेे के शहर में सभी के लिए प्रतिबंध वर्जित कर दिया गया है.
कोविड-19 से मरने वाले मरीजों में एक शहर के मिड्ढी मोहल्ला का निवासी बताया जा रहा है.जबकि दूसरा आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला है. प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए दोनों मामलों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील करते हुए आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है.
जिलें में अब कुल मरीजों की संख्या 154 हो गई है। जिले में अब तक कुल 132 पॉजिटिव केस थे। इसमे से 90 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में नगर के मिड्ढी में एक, टैगोर नगर में एक और निराला नगर में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments