Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुकानदारों की जिद के आगे झुकी पुलिस, दर्ज किया एफआईआर


रेवती (बलिया ) : थाना अंतर्गत रेवती सहतवार मार्ग के पचरूखा चट्टी पर गत शुक्रवार की शाम दुकानदारों से हुई मारपीट व तोडफोड के संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा पांच लोगों के खिलाफ 147, 323, 504, 506, 552, 427 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है ।

 बताते चले कि पचरूखा चट्टी के दुधैला मोड़ पर रामकरही गांव निवासी द्वारिका यादव बाईक से गत शुक्रवार की शाम गांव से पचरूखा चट्टी आ रहा था। इधर से जा रहे कार सवार युवकों से  बाईक से टच हो जाने को लेकर वाद विवाद हो गया । विवाद के दौरान कार सवार युवक उसके साथ मारपीट करने लगे ।

 इसी बीच खेत से आ रहे भोला चौहान निवासी पचरूखा बीच बचाव करने लगे । कार सवार युवक उनसे भी उलझ गये। तथा राड से सिर पर वार कर भोला चौहान (38 वर्ष) को घायल कर दिया । आस पास के लोगों के आने व ललकारने पर युवक मौके से भाग गये । घंटे भर बाद देर सायं दर्जनो की संख्या मे पुनं पहुंचे युवकों ने भोला ओझा के घर में घुसकर औरतो से मारपीट की । 

घर के अंदर इट्ट फेके । उसके बाद चट्टी पर के संदीप शाह , राजकुमार शाह , राजेंद्र गुप्ता , गौतम गुप्ता आदि दुकानदारों के ठेला को उलाट प्लाट दिया । इस दौरान लोगों के दुबारा पहुंचने पर युवक मौके से भाग गये । इस घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने पचरूखा चट्टी पर एक घंटा धरना पर बैठ कर जाम लगा दिया । मौके पर पहुंचे एस एच ओ शैलेश सिंह व एस आई गजेद्र राय के समझाने तथा प्राथमिक दर्ज कर कार्यवाही करने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ ।



रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments