रेवती में मिले दो संक्रमित, मची अफरा तफरी
रेवती (बलिया):नगर सहित क्षेत्र में एक पखवारें के अंदर दो कोरोना संक्रमित पाये जाने की सूचना मिलते ही अफरा तफरी मच गई ।
नगर के बड़ी बाजार राजा कटरा वार्ड नं एक में गैस एजेन्सी में कार्य करने वाले एक युवक तथा छेड़ी गांव निवासी एक किराना दुकानदार के संक्रमित पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दोनों को आईसुलेशन के लिए बसंतपुर (बलिया) भेज दिया गया । रविवार को एरिया मुहल्लें को शील करने की प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी । गत 2 जुलाई को नगर के वार्ड नं 9 व 14 में दो युवक संक्रमित पाये गये थे । जिन्हें आईसुलेशन के लिए बलिया भेज दिया गया है । पुनं शनिवार को नगर क्षेत्र में दो लोग संक्रमित पाये गये है ।
बताते चले कि गत 3 जुलाई को सीएचसी रेवती पर एल ए संतोष कुमार तिवारी तथा अमित कुमार द्वारा 32 लोंगो की सेम्पलिंग जांच हेतू भेजा गया । अभी दो लोगों की रिपोर्ट आई है शेष का अभी आना बाकी है ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments