जाने कहाँ और किस इलाकों से होकर गुजरी सपा की साइकिल यात्रा
रतसर (बलिया) : डीजल- पेट्रोल के बढते मूल्य के विरोध में प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को साइकिल यात्रा निकालकर गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की नाकामियों व सपा शासन की उपलब्धियों से आम जनता को अवगत कराया। सोहांव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बंशीधर यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के पड़वार, सिकटौटी, जनऊपुर, नूरपुर, धनौती,कुकुरभूका, सहित स्थानीय बाजार में पहुंचकर लोगों को सपा की नीतियां परिचित कराया।
इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि मौजूदा सरकार डीजल - पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि कर जनता को महंगाई की आग में झोंक रही है। भाजपा गरीबों, किसानों व मजदूरों के हित में बड़ी बड़ी घोषणाएं की लेकिन आज तक उस पर अमल नही हो सका। वहीं यूपी भाजपा सरकार के चार साल पूरा होने को है लेकिन सरकार अभी तक एक भी जनहित की योजना शुरू नहीं की। साइकिल यात्रा में जयपाल यादव जिलाध्यक्ष सयुज, अशोक बाबू यादव उपाध्यक्ष फेफना विधानसभा, रामदरस यादव पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत, अखिलेश यादव पूर्व महामन्त्री छात्रसंघ, हीरा, पंकज, कृष्णा, उमेश, सुज्जवल गांधी एवं दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments