जाने किस परीक्षा में आकर्ष ने हासिल किया बलिया में तीसरा स्थान
दुबहर, बलिया। आकर्ष मिश्रा ने सी बी एस सी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 97.40 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण किया है। उन्होंने जनपद बलिया में मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।आकर्ष मिश्रा , डॉ अमित कुमार मिश्र ,प्रोप्राइटर -अल्टरा डायग्नोस्टिक सेंटर, हास्पीटल रोड, बलिया के पुत्र हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता ,ईश्वर का एवं गुरूजनों की प्रेरणा तथा नियमित रूप से की गयी मेहनत को बताया है।इनकी सफलता से सभी परिवार जन एवं शुभेच्छुओं में काफी खुशी हैं।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments