Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इस सीएचसी पर तैनात चिकित्सा कर्मी मिला कोरोना पाजिटिव तो सील हुआ अस्पताल



दुबहर,बलिया। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर  पर तैनात एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया।  इसके साथ ही दुबहर के प्रधान प्रतिनिधि बिट्टू मिश्र ने पूरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सैनिटाइज कराने के साथ - साथ उन्होंने लोगो से अपील किया कि बहुत जरूरी पड़ने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकले। तथा बाहर निकलने पर आपने चेहरे को अच्छे से मास्क से ढक कर ही बाहर निकले।


 अगले 72 घंटे तक के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बंद कर दिया गया है।  स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ शैलेश सिंह ने बताया कि केंद्र पर तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी जोकि बीएचडब्ल्यू के पद पर तैनात है।  इनकी जांच रिपोर्ट गुरुवार के दिन पॉजिटिव आई।  स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारि  को  कोरोना संक्रमित पाए जाने  पर अस्पताल कर्मचारियों में भय व्याप्त है।  स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों का सैंपल लिया गया है।



 रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments