जाने कहां किसान गया था खेत घूमने और यमराज ने बुलाया अपने पास
नगरा, बलिया। थाना क्षेत्र के सरायचावट गांव में बुधवार को खेत घूमने गए एक 40 वर्षीय किसान की मौत खेत में टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
नगरा थाना क्षेत्र के सराय चावट निवासी किसान बृजेश वर्मा अपना खेत में घूमने गया था। उसके खेत में विद्युत पोल है, जिससे तार टूटकर खेत में गिरा था और टूटे तार में विद्युत प्रवाहित हो रही थी। तार के चपेट में आकर किसान गम्भीर रूप से झुलस गया। आसपास के ग्रामीण झुलसे किसान को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले गए, जहां चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। किसान की मौत से परिजनों ने शोक व्याप्त है।
रिपोर्ट संतोष द्विवेदी
No comments