Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का विशेष सचिव ने किया औचक निरीक्षण


गड़वार(बलिया):स्थानीय ब्लॉक प्रांगण स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण विशेष सचिव आनन्द कुमार ने किया।विशेष सचिव के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में कुछ देर तक हड़कंप की स्थित हो गई।उन्होंने अस्पताल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने पिछले तीन महीने के दौरान का ओपीडी में देखे गए मरीजों का रजिस्टर,भर्ती मरीजों के रजिस्टर व एएनएम डिलीवरी रजिस्टर देखकर उसका रिपोर्ट बना कर उच्चाधिकारियों को देने के लिए साथ ले गए।इस मौके पर अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि इस अस्पताल में न अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था है न एक्सरे मशीन की और न ही जेनरेटर की जिससे मरीजों को घोर असुविधा होती है।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ आरबी यादव, डॉ०राकिब अख्तर, बीपीएम आशुतोष कुमार,फार्मासिस्ट सुरेंद्र कुमार,एलटी अजय सिंह, सुमन सिंह,मनोज राम,धीरेंद्र सिंह सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments