बिनहा में कोरोना पाॅजेटिव मिलने से मचा हड़कम्प
सहतवार(बलिया)। शुक्रवार को बिनहा ग्राम सभा में राजेश गुप्ता पुत्र चन्द्रदेव गुप्ता की कोरोना पाॅजेटिव होने की सुचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। उसके सम्पर्क में आये सहतवार नगर पंचायत के दयाशंकर गुप्ता पुत्र स्व.मंगनी गुप्ता व मुन्ना टेलर्स आदि अन्य चिह्नित की दुकान को भी सहतवार पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से बन्द करवा दी । जिससे पूरे नगर पंचायत में भी हड़कम्प मच गया।राजेश 09-06-2020 को दिल्ली से अपने घर आया हुआ था। 26-06-2020 को उसका सेम्पल जाँच के लिए गया था।
रिपोर्ट- जेपी सिंह
No comments