पूछा क्यों नहीं लगाया मास्क और काट दिया चालान
रेवती (बलिया ): वैश्विक महामारी कोरोना का प्रसार अब शहर से गांव तक फैल रहा है । इसके नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा गांव गांव में रैपिड कीट से लोगों की जांच की जा रही है । इसके बावजूद लोगों की नासमझी से इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है ।
दो दिन के प्रदेश व्यापी लाक डाउन के चलते बाजार में सन्नाटा पसरा रहता है । वही नगर के मुहल्लों व तिराहों पर बिना मास्क बाईक पर दो से तीन युवकों का बैठ कर चक्कर काटना लगा रहता है । कोरोना के प्रति लोगों की लापरवाही को देखते हुए स्थानीय पुलिस भी काफी सख्त हो गई है ।
स्थानीय थाना के एसआई परमानंद त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ रेवती बस स्टैंड से सटे हनुमान मंदिर के पास बिना मास्क का प्रयोग किये घूमने वाले 27 लोगों का 100,100 रूपये जुर्माना काटा । इस दौरान 4 बाईकों का कोविड -19 के तहत ई चालान भी किया गया ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments