Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आईसुलेशन सेंटर पर संक्रमित मरीजों के साथ दुर्व्यवस्था के चलते सेम्पलिंग देने से कतराने लगे हैं लोग


रेवती (बलिया ) :कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी गंभीर है । सीएचसी पर कार्यरत महिला चिकित्साधिकारी सहित कुल 23 लोगों की एल ए संतोष कुमार तिवारी व अमित कुमार के नेतृत्व में आई टीम द्वारा सेम्पलिंग की गई । रेवती में 4 तथा छेड़ी में 19  की सेम्पलिंग हुई। 

संक्रमित पाये जाने वाले परिजनों का कहना है कि हफ्ता दस दिन में जांच रिपोर्ट आ रही है । रिपोर्ट आने के दूसरे दिन मरीजों को आईसुलेशन के लिए बसंतपुर ले जाया जा रहा है । दो तीन दिन बाद  कोरंनटाईन के लिए पुनं घर भेज दिया जा रहा है । छेड़ी गांव के प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि 12 जुलाई को गांव से पांच लोगों को आईसुलेशन के ले जाया गया ।

 पुनं 14 जुलाई को वापस घर भेज दिया गया । मौसमी बीमारियों सर्दी खांसी व बुखार वाले लोगों का रिपोर्ट पांजिटिव आने के मात्र दो तीन दिन में निगेटिव हो जा रहा है । इस दौरान संक्रमित परिवार के लोगों को मानसिक , शारीरिक व आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। इससे अच्छा तो संक्रमित पाये गये लोगों को घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया जाना चाहिए ।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments