Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां ग्राम प्रधान ने गांव में बच्चों के लिए बाल क्रीड़ा उद्यान व जिम का किया भूमिपूजन



रतसर (बलिया ) विकासखंड गड़वार अंतर्गत ग्राम सभा रतसर कला स्थित पंचायत भवन के समीप  स्व० ठाकुर सहजानंद सिंह द्वारा निर्मित पुराने बाल क्रीडा उद्यान को अत्याधुनिक व जन सुलभ बनाने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान स्मृति सिंह ने नूतन बाल क्रीडा उद्यान व जिम का भूमि पूजन शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पं०डॉ विपिन बिहारी जी महाराज के देखरेख में पं० लोकेश्वर पाण्डेय द्वारा संपादित किया गया।रतसर कला की ग्राम प्रधान स्मृति सिंह के आग्रह पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र नाथ पाण्डेय ने समस्त पूजन विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ। 

उन्होंने कहा कि बच्चों से प्रीत रखने वाली ग्राम प्रधान स्मृति सिंह का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है।जहां  बच्चे टीक टाक व मोबाइल से प्रेरित होकर शारीरिक वह मानसिक रुग्णता को प्राप्त हो रहे हैं वहीं पर ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के लिए बाल क्रीडा उद्यान व जिम शारिरिक व मानसिक विकास में सहायक होंगे इस अवसर पर मुक्तानंद सिंह ,दीप्ति सिंह, भुवनेश्वर प्रसाद, संजय कुमार ,जयप्रकाश वर्मा, अशोक राम ,अखिलेश्वर पाण्डेय, नीरज श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव ,नीलेश्वर पाण्डेय, शिव लोचन यादव, अजय सोनी ,विजय मोदनवाल ,चित्तू खरवार, आशुतोष सिंह ,उमेश चंद प्रजापति, रवि प्रकाश श्रीवास्तव,असलम मेम्बर आदि के साथ बच्चें भी उपस्थित रहे ।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments