Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां बदमाशों ने युवक को मारी गोली


 रसडा (बलिया ): रसडा नगरपालिका क्षेत्र अन्तर्गत बड़की बवली वार्ड सख्या तीन में बुधवार कि शाम  सात बजे बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया खून से लथपथ देख आसपास के लोगों ने तत्काल सीएससी पहुंचाया जहा प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने  गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.


 सूचना मिलते ही आनन फानन में  प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय मौके पर पहुंच गए और पूछताछ में जुट गये, नगरपालिका क्षेत्र के बड़की बवली वार्ड नंबर 3 निवासी रामू राजभर (20) पुत्र रामअवतार राजभर अपने घर से  ट्यूबेल के लिए जा रहा था तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने  युवक गोली मार  दिया रामू राजभर को गोली लगते ही जमीन पर गिरकर झटपटाने लगा आवाज सुनकर जब आसपास के लोगों ने दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे तबतक अपराधी फरार हो गया घायल युवक को लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.



रिपोर्ट पिंटू सिंह

No comments