Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भैंस चराने गया अधेड़ नाला में डूबा, मौत से मचा कोहराम



रेवती (बलिया) :स्थानीय थाना अंतर्गत टीएस बंधा के गोबरही ढाला से उत्तर सरयू नदी से जुड़े नाला के पानी में भैंस चराने गये एक अधेड़ व्यक्ति की डूबने मौत हो गई । 

पुलिस द्वारा शव को कब्ज़े में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया । 
पुन्न देव यादव ( 50 वर्ष ) निवासी गांव नुरपुर रखहां बुधवार को दोपहर में भैंस चराने गोबरही गये थे। इस दौरान नाला के पानी में पैर फिसलने के बाद डूब गये । 


उनके डूबने के समाचार से लोगों में हडंकंप मच गया । गांव वालों के घंटो प्रयास के बाद शव निकाला गया । सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई सदानंद यादव ने घटना के बाबत लोगों से जानकारी की ।

रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments