सिकंदरपुर वासियों के लिए बुरी खबर, नगर में मिला पहला कोरोना मरीज
सिकन्दरपुर, बलिया। नगर के मुहल्ला मिल्की के वार्ड नं 12 में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही भय का माहौल बनने लगा है। स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष डा.रविंद्र वर्मा के सहयोग से संक्रमित एरिया को कंटेंटमेंट जोन बनाकर बैरिकेडिंग का कार्य करवाकर सभी गतिविधियां रोक दी गई है।
लोगों कंटेंटमेंट जोन में भी लागू पाबंदियों को मानने के सख्त हिदायत दिया गया है। वार्ड मेंबर घनश्याम मोदनवाल द्वारा कंटेंटमेंट जोन में सभी को अनावश्यक बाहर न निकलने की हिदायत लगातार दी जा रही है। मंगलवार को उक्त वार्ड निवासी रोडवेज कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद प्रशासन पूरी तरह चौकन्नी हो गई है।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments