टॉप टेन वांटेड चढ़ा पुलिस के हत्थे
गड़वार(बलिया): पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ के निर्देशन के तहत जिले में चल रहे अपराध पर रोकथाम व अपराधीयों के धरपकड़ अभियान के तहत स्थानीय पुलिस द्वारा जनपद के शातिर व टॉप टेन में नामित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक अनिल चन्द्र तिवारी हमराहियों के साथ शुक्रवार को भोर में गश्त के दौरान इनामिया बदमाश हरेंद्र नट पुत्र श्यामा नट निवासी खरहाटार को खडीचा मोड़ के समीप से पकड़ लिया। उक्त बदमाश पर डकैती, चोरी, लूट सहित विभिन्न धाराओं में जनपद के पकड़ी, नगरा, गड़वार, खेजुरी, सिकन्दपुर थाना में मुकदमा दर्ज है। यह सन 2018 में गड़वार थाने द्वारा डकैती के मामले में पकड़ा गया था, जो बाद में जमानत पर न्यायालय द्वारा छूट गया था।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार अभियुक्त जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गया था जो कभी भी न्यायालय में मुकदमे की तारीख पर हाजिर नहीं होता था। अभियुक्त का नाम जनपद के टॉप टेन बदमाशों में था, जो कई थानों में वांछित चल रहा था।अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा व दो खोखा कारतूस भी बरामद किया गया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments