बिना मास्क के घूमना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान
रेवती (बलिया ) : वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए पुलिस लगातार अब सख्त हो गई है । स्थानीय थाना के एस आई सदानंद यादव ने पुलिस टीम के साथ रेवती बस स्टैंड पर बिना मास्क का प्रयोग किये घूमने वाले 36 लोगो का 100 , 100 रूपये चालान काटा । वही जरूरत मंद 50 लोगों के बीच मास्क का पुलिस द्वारा वितरण किया गया । इस दौरान 33 बाईकों का कोविद - 19 के तहत ई चालान भी किया गया । पुलिस की इस कार्यवाही से बिना मास्क के घूमने वालों में हडंकंप मच गया ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments