जानें कहां मिलें कोरोना संक्रमित मरीज
गड़वार(बलिया): स्थानीय विकासखण्ड के खरहाटार गांव में एक साथ दो 35 वर्षीय व 40 वर्षीय युवकों के कोरोना संक्रमित मिलने से गांव में हड़कंप की स्थिति हो गई।उक्त दोनों कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर से ट्रेन द्वारा गत 5जुलाई को फेफना पहुंचे वहाँ से ऑटो द्वारा अपने गांव गये। 8जुलाई को रतसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दोनों का सैम्पल लिया गया।जिसका पॉजिटिव रिपोर्ट बुधवार की देर शाम को आया।
गुरुवार की शाम को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को एम्बुलेंस द्वारा फेफना सीएचसी पर बने फैसिलिटी सेंटर पर इलाज हेतु भेज दिया।स्वास्थ्य विभाग की टीम में जिला सर्विलांस टीम से धनेश पांडेय व बीपीसीएम अनिल कुमार रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments