Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में कोरोना ने लगाया दोहरा शतक, हड़कंप




बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कोरोना वायरस ने अब तक की सबसे ऊंची छलांग लगाते हुए एक दिन में दो सौ का आंकड़ा पार किया है जो ना सिर्फ प्रशासन के लिए चौंकाने वाला है बल्कि बलिया वासियों को भी सकते में डालने दिया है. लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं आखिर कोरोना से बचे तो कैसे बचे.

 शुक्रवार यानी 24 जुलाई को जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक  202 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिससे जिले के स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम संक्रमित मरीजों को फैसिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

कोविड-19 की ऊंची छलांग के बाद बलिया जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद एक 1141 हो गई है. जबकि मरने वालों की संख्या 13 पहुंच गई है. इसकी पुष्टि जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने की है.


रिपोर्ट धीरज सिंह


No comments