अब ईओ आत्महत्या कांड की गुत्थी सुलझायेगी तीन सदस्यीय टीम
बांसडीह, बलिया: जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने मनियर की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय सुसाइड मामले में उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है। कमेटी में उपजिलाधिकारी के अलावा तहसीलदार गुलाबचन्द्रा और बलिया कोतवाल बिपिन सिंह है।
बृहस्पतिवार को अधिकारी द्वय ने ईओ मणि मंजरी राय के सील कक्ष को खोला तथा वहां के कर्मचारियों से फाइलों को निकलवाकर विधिवत निरीक्षण किया।
ईओ मणि मंजरी राय सुसाइड मामले में मणि मंजरी राय के भाई विजयानंद राय ने आदर्श नगर पंचायत मनियर के चेयरमैन भीम गुप्ता, टैक्स लिपिक विनोद सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश, सिकंदरपुर नगर पंचायत के ईओ संजय राव व ईओ मणि मंजरी राय के ड्राइवर चंदन कुमार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराया था जिसमें मनियर नगर पंचायत में कथित रूप से भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था कि मेरी बहन मणि मंजरी राय ईओ के पद पर थी जिन पर गलत कार्य कराए जाने के लिए आरोपी दबाव बना रहे थे जिसके कारण मेरी बहन 6जुलाई की रात सुसाइड कर लिया। इस संदर्भ में जिला स्तर पर एक टीम बनाई गई थी जो नगर पंचायत मनियर के अभिलेखों को खंगाला जा रही है।
रिपोर्ट रविशंकर पाण्डेय
No comments