Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चौबेछपरा व कुसौरीकला में मिला एक एक संक्रमित


रेवती (बलिया ): क्षेत्र के चौबेछपरा ग्राम सभा में 40 वर्षीय एक व्यक्ति के गुरूवार को संक्रमित की सूचना मिली । उस दौरान वह  गांव से बाहर गया था । शुक्रवार को सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे आईसुलेशन के लिए बलिया ले गई । कुसौरीकला निवासी एक युवक जो किसी पाॅजिटिव के संपर्क में था 10 जुलाई को बलिया में सेम्पलिंग हुई थी शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पांजिटिव आई । मोबाईल नं गलत होने से उसे तलाशने में स्वास्थ्य विभाग की टीम को काफी मस्कत करनी पड़ी । 

शुक्रवार को दिन में उसे आईसुलेशन के लिए एम्बुलेंस से फेफना भेज दिया गया । सीएचसी रेवती से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुसौरीकला में कैम्प लगाकर युवक के संपर्क में आये लोगों की सेम्पलिंग की गई ।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments