नहीं थम रही बलिया के इस गांव में चोरी की वारदातें
मनियर,बलिया। क्षेत्र में चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों ने शुक्रवार की रात मनियर इंटर कॉलेज के सामने व थाने के पास निवासी अशोक गुप्ता पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर गुप्ता के मकान में घुसकर बक्सा अलमारी का ताला तोड़कर सभी सामान तथा उसमें रखा गहना व नगद दस हजार रुपये लेकर चले गए। पीड़ित नेपुलिस को अपने दिये तहरीर में दर्शाया है कि वह सपरिवार बलिया रहता है।
शनिवार को घर आया तो देखा कि घर में अलमारी बक्सा आदि का ताला टूटा हुआ है और सामान तितर-बितर फैला हुआ है। चेक किया तो नगदी तथा गहने गायब थे। पीड़ित ने थाने में इसकी तहरीर दे दी है। दूसरी घटना थाना क्षेत्र के गौरा बंगही का है।
गौरा बंगही निवासी बेचू यादव पुत्र फुलेना यादव ट्रक ड्राइवर है। वह ट्रक लाकर अपने घर से कुछ दूरी पर कोल्ड स्टोरेज के पास खड़ा किया था और शुक्रवार के दिन घर की ढलाई कराकर थके हारे होने के कारण वह सो गया। चोरों ने रात में ट्रक का 2 बैटरी, टैंक में भरा डीजल व खाना बनाने के बर्तन स्टोव सहित लेकर चले गए।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments